गाजीपुर। जनपद के जखनियां तहसील अंतर्गत बेलहरा के रहने वाले रवि प्रताप मौर्य को राजस्व निरीक्षक से लड़ाई करना भारी पड़ा। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि रवि प्रताप मौर्य जखनियां तहसील पर आए और गाली-गलौज के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे साथी ही मेरे पास से कागजात छीनकर उसको फाड़ दिया और मारपीट करने लगे। जिसके खिलाफ राजस्व निरीक्षक ने भुरकुड़ा कोतवाली में प्रार्थनापत्र देखकर रवि प्रताप मौर्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।जिसको संज्ञान मे लेते हुए भुरकुड़ा कोतवाली तारावती ने 323, 504, 506, 332, 353, 427 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 3(1) द, ध, व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 3(2) 5A धारा लगाते हुए अपराधी को गिरफ्त में लिया। FIR लिखे जाने तक थाना परिसर मे महेंद्र अमरनाथ के साथ लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व उनके संगठन के पदाधिकारी लोग मौजूद थे।
जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर