नई दिल्ली :पेट्रोल डीज़ल के दामों में कटौती के कोई आसार नहीं हैं. केंद्र सरकार ने इससे साफ इनकार किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारे हाथ बंधे हैं. और इस महंगाई के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली यूपीए सरकार जिम्मेदार है. पिछली सरकार ने इन उत्पादों की बिक्री लागत से काफी कम दामों में की थी. सस्ते में उपलब्ध कराया था. बहुत ज्यादा सब्सिडी दी गई थी. भारी सब्सिडी का भुगतान अब हो रहा है. इस वजह से उनके हाथ बंधे हुए हैं. और अब उत्पाद शुल्क में कोई कटौती नहीं होगी.
In