दो लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी कि एफआईआर दर्ज

0
2

जनपद मऊ /अदरी बिजली विभाग व
विजलेंस की टीम ने अंदरी नगर
पंचायत में चलाए गए चेकिंग अभिया
के दौरान दो लोगों को चोरी करते
पकड़ा गया इसके खिलाफ विद्युत
चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया
बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट
इंजिनियर राकेश कुमार एसडीओ
अमीत सिंह राजभुवन सिंह जेई
स्वामीनाथन व विजलेंस टीम जेई
पवन तिवारी के साथ विद्युत उपकेंद्र
अंदरी से संबंधित अदरी नगर पंचायत
में चेकिंग अभियान चलाया गया
बिजली चोरी पकड़ने के लिए सुबह
11बजे चलाए गए अदरी नगर
पंचायत में खलबली मच गयी संयुक्त
टीम के द्बारा मोहम्मद रशीद मोहम्मद
असरफ को पकड़ा गया दोनों के
खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा
दर्ज कराया गया बिजली बकाया की
दशा छः लोगों का कनेक्शन काटा
गया पचास हजार रुपए बकाया
वसुला गया।
केमास न्यूज तहसील संवाददाता
कैलाश चंद

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen − nine =