मुंबई : मुंबई की एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग (Mumbai Building Fire) में शुक्रवार दोपहर में आग लग गई. मुंबई के करी रोड पर स्थिति 60 मंजिला अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट (Avighna Park Appartments) की 19वीं मंजिल पर यह आग लगी थी. फायर डिपार्टमेंट ने इस संबंध में जानकारी दी है. वहां से आ रहे वीडियो में एक व्यक्ति को 19वें मंजिल की रेलिंग से लटकता हुआ देखा जा सकता है, जो बाद में आ गिरा और उसकी मौत हो गई.
मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में आग लगने की घटना के बारे में जानकारी मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. आग बुझाने के लिए 12 फायर टेंडर्स मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही पानी के कई भी यहां पहुंचाए गए, ताकि जल्द से जल्द आप पर काबू पाया जा सके. बिल्डिंग से गिरे शख्स की पहचान अरुण तिवारी के रूप में हुई है, जिसे कईएम अस्पताल के डिप्टी डीन डॉ. परवीन बांगर ने मृत लाया हुआ करार दिया.
शुरुआत में मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि यह लेवल तीन की आग है, लेकिन जल्द ही यह लेवल 4 की आग में बदल गई. खबर मिलते ही मेयर किशोरी पडनेकर भी मौके पर पहुंच गईं. खबर है कि अब आग पर काबू पा लिया गया है.