आजमगढ़ /मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरौला में विद्युत शार्ट सर्किट होने की वजह से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग जाने से पूरी फसल जलकर खाक हो गई।
पिपरौला गांव निवासी मायाराम यादव के खेत में विद्युत शॉर्ट सर्किट से शाम करीब 4:30 बजे आग लग गई। मौके पर उपस्थित लोगों का कहना है कि जिससे करीब 05 कुंतल गेहूं जलकर खाक हो गया, ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। वहीं विद्युत विभाग मार्टिनगंज की कार्यशैली से ग्रामीण प्रभावित हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि कहीं कोई घटना होता है तो मौके से किसानों के साथ ग्रामीण दौड़ पड़ते है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से और ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया गया है। विद्युत विभाग को और पहल करने की जरूरत है क्योंकि अब गर्मियों में इस तरह के हादसे होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं इस दशा में विभाग को सतर्क रहने की जरूरत है। अब देखना है कि लेखपाल के सर्वे रिपोर्ट पर सरकार की क्या मदद होती है पीड़ित परिवार को साथ ही वही किसान भाई भी देखरेख करते रहेंगे तो इस तरह के हादसे को टाला जा सकता है।