आजमगढ़/अहरौला थाना क्षेत्र के पखनपुर गांव में आज दिन गुरुवार को सुबह के 10:30 पर अनुसूचित बस्ती में लगी आग आधा गांव जल कर खाक हो गया।उसी गांव के सुनील कुमार पुत्र भुलई के घर पर उनके दो पुत्र आजाद और युवराज का एक साथ जन्मदिन की तैयारी चल रही थी टेंट का सामान लाकर रख दिया गया था खाना बनाने की तैयारी चल रही थी कि अचानक घर के दक्षिण तरफ बांस की खूंटी के पास में स्थित घूर में अज्ञात कारणों से आग लग गई।
और यही आग धीरे-धीरे अनिल पुत्र भुलई की मंडई में को चपेट में ले लिया देखते देखते आग विकराल रूप धारण करते हुए हवा के झोंकों से जन्मदिन की तैयारी कर रहे सुनील कुमार पुत्र भुलई के रिहाईसी मंडई में पहुंच गई लोगो में अफरा तफरी मच गई। जन्मदिन की सारी तैयारियां फेल हो गई। वहीं तीसरी मंडई रामप्यारे पुत्र रामकिशोर के घर को अपने आगोश में लेते हुए बगल में सुरेंद्र पुत्र भुलई की मंडई भी आग के चपेट में आ गई बगल में रमेश पुत्र धर्मराज कि मंडई भी इसी के चपेट में आ गई लगभग 50 घरों की अनुसूचित बस्ती में ज्यादातर मंडई हीं हैं इसके बाद गांव में हाहाकार मच गया लोग जैसे तैसे पानी की बाल्टी लेकर दौड़े हैंडपंप के भरोसे आग पर काबू पाने की कोशिश की जाने लगी अहरौला पुलिस को इसकी सूचना दी गई दो 112 नंबर की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई पुलिसकर्मियों ने भी पूरा सहयोग किया फायर ब्रिगेड को सूचना की गई बूढ़पुर के भटौली से 20 मिनट के अंदर ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई कर्मियों ने भी काफी सहयोग किया तब जाकर 3 घंटे की अथक प्रयास के बाद ग्रामीणों के सहयोग से पुलिसकर्मी और कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। इस आग की चपेट में आने से सुनील कुमार और रामप्यारे का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है जिनका कुछ भी नहीं बचा सुनील का कहना है कि ₹50000 नगदी जलकर खाक हो गया राशन से लेकर कपड़े तक जलकर खाक हो गए जो बचा तो वही जो तन पर था परिवार के लोगों का बुरा हाल है बच्चे बिलख बिलख कर रो रहे हैं राजस्व निरीक्षक गया प्रसाद भी मौके पर पहुंचे उन्होंने क्षति का आकलन किया लगभग दस लाख का नुकसान बताया जा रहा है इस आग में सुनील कुमार,अनिल कुमार लोगों को लगी आग से बचाने में झुलस गए हैं।