जलनिगम का कार्य करवाने वाली कंपनी द्वारा रखे सामान में लगी आग

0
17

गाजीपुर। जनपद के मरदह थाना क्षेत्र में स्थित देवापुर चट्टी के पास बन्द पड़े विदेशी यादव इंटर कालेज देवापुर के परिसर मे जलनिगम विभाग में काम करवा रही कम्पनी मैग्नो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा पाइप एवं अन्य सामान रखकर गोदाम बनाया गया है। जिसमे आग लगने से लाखों का सामान हुआ जलकर राख। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल के बगल में किसी किसान ने अपने खेत मे पराली जलाई थी, आशंका व्यक्त की जा रही है कि, पराली के चिंगारी से आग फैल गयी। गोदाम मे लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि पानी का साधन न होने से मौके पर पहुँची पुलिस सहित सैकड़ों की तादात में लोग असहाय थे। बाद में बगल में स्थित नलकूप से पानी चलवाने एवं फायर ब्रिग्रेड के मौके पर पहुँचने पर आग पर काबू पाया गया। तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था। स्कूल परिसर में ही किसान बाबूलाल यादव का रोटावेटर सहित कई कृषि सम्बन्धी सनयंत्र रखा गया था वह भी इस आग मे जलकर नष्ट हो गया।

जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × five =