अज्ञात कारणों से लगी आग गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक बाल बाल बची जान

0
64

 

जनपद – मऊ ,ब्लॉक – रतनपुरा के मोलनापुर ग्रामसभा में 28/ 4/2024 को  3:30 बजे भोर में अज्ञात कारणों से आग लग गई परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है क्योंकि गृहस्ती का सारा सामान जल कर खाक हो गया है यहां तक की खाने का राशन पहनने का कपड़ा भी नहीं बच पाया है बच्चों के पढ़ने की किताबें भी नही बच पाई है घर मालिक संजय जी से बातचीत में  भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया की आखिर आग लगी कैसे है उन्होंने बताया की हम लोगों को जब पता चला उस समय बहुत देर हो चुकी थी आग बेकाबू हो चुकी थी किसी तरह हमलोग बाहर भाग कर जान बचाए तथा बकरियों को बाहर निकाल पाए बाकी कुछ भी बचा पाने में असफल रहे फायर ब्रिगेड आया लेकिन उस समय तक सब कुछ जल कर समाप्त हो चुका था ग्रामवासियों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली बेचारे परिजन के पास तो कुछ बचा ही नहीं एक तो  गरीबी की हालत दूसरे में आगलगी से बेचारे आशियाना ही उजड़ गया लाखो का सामान जलकर खाक हो गया  सुबह करीब 11:00 सरकारी कर्मचारियों के रूप में लेखपाल आए थे लिख पढ़ कर ले गए लेकिन मदद का अब तक कुछ आसरा नहीं दिखा हम सरकार से भी अपेक्षा करते हैं कि इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को कुछ आर्थिक मदद देने का काम करें ताकि इस बुरे स्थिति में परिवार को कुछ सहयोग हो सके क्योंकि कपड़ा पहनना होगा तो बिना खरीदे परिवार नहीं बन सकता क्योंकि सब जल गया खाने की बात की जाए तो बिना खरीदे खाना भी नसीब नहीं होगा क्योंकि सारा अनाज जल गया बहुत बुरा हाल है परिवार जनों ने भी सरकार से कुछ मदद की उम्मीद कर रहा है समाचार लिखने तक अभी कोई भी आर्थिक मदद किसी नेता ने भी या अन्य किसी सरकारी कोस से नहीं हो पाया है आगे उम्मीद बनी है आग कैसे लगी यह भी एक जांच का विषय है क्योंकि परिवार जनों ने कहीं कोई आग जलाने की बात नहीं की यह लोग परेशान है कि आगे आखिर लगी कैसे समाचार लिखने तक कोई सुराग नहीं मिला

के मास न्यूज ब्लाक रतनपुरा रिपोर्टर अरविन्द कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five + 20 =