अज्ञात कारणों से लगी आग, पशु चारा समेत घर का सारा सामान जला

0
62

 

जनपद मऊ/ थाना क्षेत्र सरायलखंसी के अंतर्गत ग्राम सभा चोरपकला में रोहित पुत्र रामनाथ के घर में लगभग दोपहर के तेज धधकती धूप में जब लोग अपने घरो में गर्मी से छिपे बैठे थे समय 2/’3बजे के बीच लगी अज्ञात कारणो से आग पशु का चार 50 कुं, भुसा, लहसुन ,प्याज कई कुं गेहू,5/6कुं आलु के साथ ही साथ घर का और सब सामान जल कर राख हो गया ग्रामसभा के लोगों के साथ ही साथ ग्राम प्रधान राम भगवान, सुनील कुमार ,दिलीप कुमार और सैकड़ों लोग मौके से आ गये तथा अग्निसामक यंत्र,के सहायता से आग बुझाई गई और पूरी ग्राम सभा के लोग हैं उनके ग्रामप्रधान के साथ अधिकारी गण भी आए और निरीक्षण के दौरान आश्वासन दिऐ जिससे पीड़ित रोहित को सांत्वना मिला और लोगों ने कहा यदि भारत सरकर के तरफ से कुछ सहयोग मिल जाए तो ठीक हो जाता,,, के मास न्यूज तहसील पत्रकार राम एकबाल मऊ

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seven − 3 =