प्रथम महिला वाणी रंजन अग्रवाल दीवानी न्यायालय की जिला जज होंगी

0
68

शाहगंज (जौनपुर)-हाईकोर्ट के निर्देश पर न्यायिक अधिकारियों का विभिन्न जनपदों में स्थानांतरण हुआ है भदोही के परिवारिक न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल दीवानी न्यायालय की प्रथम महिला जिला जज होंगी फैजाबाद के परिवार न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश रही रीता कौशिक अब यहां के परिवार न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश होंगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिवानी रावत पहले से ही नियुक्त हैं दीवानी न्यायालय की नवनियुक्त जिला जज वाणी रंजन वाराणसी की रहने वाली हैं सितंबर 1993 को न्यायिक सेवा उत्तीर्ण कर सिविल जज बनी। वह पूर्व में 21 जुलाई 2003 से 6 जून 2006 तक यह दीवानी न्यायालय में एसीजीएम रह चुकी हैं 7 जून 2006 को अपर जिला जज नियुक्त हुई 14 अगस्त 2020 में भदोही ज्ञानपुर के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश नियुक्त हुए अब वह दीवानी न्यायालय की जिला जज नियुक्त बातौर जिला जज उनकी यह पहली पोस्टिग हैं बात दें कि फैजाबाद में ट्रिब्यूनल जच रहे हैं भूदेव गौतम अब जनपद के एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के जज होंगे
संवाददाता संजय कुमार गौतम की रिपोर्ट

In