उत्तर प्रदेश की पहले चरण की वोटिंग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. अब से कुछ देर पहले चुनाव आयोग ने दोपहर तीन बजे तक मत प्रतिशत के आंकड़े जारी कर दिए हैं. आयोग ने बताया कि 58 विधानसभा सीटों पर 48.24 फीसदी वोटिंग हुई है. इसमें सबसे अधिक वोटिंग शामली में 53.13 फीसदी और सबसे कम गाजियाबाद में 44.88 फीसदी हुई है चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक शामली में 53.13, मुजफ्फरनगर में 52.23, बागपत में 50.21, मेरठ में 47.86, गाजियाबद में 44.88, गौतमबुद्ध नगर में 48.29, हापुड़ में 51.67, बुलंदशहर में 50.81, अलीगढ़ में 45.89, मथुरा में 49.17 और आगरा में 47.53% वोट पड़े.
2.28 करोड़ मतदाता कर रहे मताधिकार का इस्तेमाल
पहले चरण की 58 सीटों में से 9 सीटें सुरक्षित हैं. इस चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विभिन्न सीट के लिए मतदान हो रहा है. आज के मतदान में राज्य के 2 करोड़, 28 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बार कोविड प्रोटोकॉल के चलते वर्चुअल रैली और डोर डू डोर कैंपेन पर ज्यादा जोर रहा.