जौनपुर- गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बागथरी गांव में बीते शुक्रवार को दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर घायल करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आरोपियों कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई मोटर साइकिल बरामद हुआ है।
मालूम हो कि बीते 24 फरवरी को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बागथरी गांव में दबंगो ने इसी गांव के निवासी आदर्श यादव पुत्र राम सकल यादव पर कट्टे से फायरिंग करके घायल कर दिया था। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया था।
सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस के साथ सीओ केराकत भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया था। इस मामले में पुलिस ने धारा 307/147/120B/504 भा0द0वि0 थाना गौराबादशाहपुर में दर्ज करके आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही थी।
आज गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर कट्टे से की गयी फायरिंग से सम्बन्धित कुल पाँच अभियुक्तों 1.हीरालाल यादव उर्फ छोटेलाल यादव पुत्र शंकर यादव निवासी पतौरा अस्थायी पता खटहरा थाना केराकत जौनपुर। 2.सोनू यादव पुत्र हीरालाल यादव उर्फ छोटेलाल यादव निवासी पतौरा अस्थायी पता खटहरा थाना केराकत जौनपुर। 3.परविन्दर कुमार पुत्र जगरनाथ निवासी देवाकलपुर थाना केराकत जौनपुर। 4.दिलीप कुमार पुत्र नरायन राम निवासी मेहौड़ा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर। 5.रवि उर्फ रविकान्त यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सरोज बड़ेवर थाना केराकत जौनपुर को खड़हर डगरा के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना उपरोक्त मे प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल मो0सा0 संख्या UP 62 S 3099 हीरो होण्डा पैशन प्लस चेचिस न0 MBLHAIOEL9GE10955 बरामद हुआ ।