कृषि विज्ञान केन्द्र अमहित में पांच दिवसीय सुकर पालन प्रशिक्षण सम्पन्न

0
36

किसानों ने प्रशिक्षण को बताया लाभकारी

अमहित, जौनपुर

कृषि विज्ञान केन्द्र में ग्रामीण किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और पशुपालन से उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से पांच दिवसीय सुकर पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न गांवों से आए दर्जनों किसानों ने हिस्सा लिया।

पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. अमित सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान किसानों को आधुनिक सुकर पालन तकनीकों, नस्लों के चयन, संतुलित आहार, रोग प्रबंधन, टीकाकरण, बाड़ा निर्माण, बाजार प्रबंधन तथा सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। किसानों को व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

डॉ. सिंह ने बताया कि सुकर पालन आज के समय में एक कम लागत में अधिक लाभ देने वाला व्यवसाय है, जिससे किसान परिवार अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं। उन्होंने किसानों को प्रशिक्षित होकर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें प्रशिक्षण में सीखी गई सभी बातों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए। परीक्षा में आदित्य कुमार ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि पंकज कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. आर. के.सिंह ने भविष्य में और अधिक किसानों को इससे जोड़ने की बात कही तथा ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का आश्वासन दिया।

किसानों ने प्रशिक्षण को अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें रोजगार के नए अवसरों की जानकारी मिली है और वे अब सुकर पालन को व्यवसायिक रूप में अपनाने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर डॉ. विनोद कुमार, डॉ. गजेन्द्र सिंह, डॉ. दिनेश कुमार , प्रदीप कुमार , रामप्रसाद निषाद , प्रवीण सिंह , बब्बन कुमार , रामानन्द भारती, प्रदीप कुमार, अरुण कुमार , अमरजीत कुमार व आदि लोग मौजूद रहे l

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 + twenty =