परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा पांच परिवारों को मध्यस्थता के जरिए फिर से मिलाया गया

0
8

गाजीपुर। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत 12 अक्टूबर 2025 को महिला सहायता प्रकोष्ठ / परिवार परामर्श केन्द्र, द्वारा पुलिस लाइन में की गई सुनवाई में पति-पत्नी के विवाद से जुड़े 37 मामलों पर विचार हुआ, जिनमें से 5 बिखरे परिवारों को मध्यस्थता के जरिए फिर से मिलाया गया। 09 प्रकरण में मध्यस्थता विफल होने के कारण विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई एवं 07परिवारिक विवाद में कुशलता प्रकट होने के बाद पत्रावली बंद कर दी गई। शेष परिवारिक विवाद में मध्यस्थता न होने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के कुशल निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें महिला सहायता प्रकोष्ठ की टीम ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर, बिना किसी दबाव के, आपसी सहमति से गिले-शिकवे भुलवाकर घर वापसी कराई। इस कार्यवाही में विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, सोनाली, सबिता, संध्या और आरक्षी शिवशंकर की सराहनीय भूमिका रही।

जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two + seven =