मोटरसाइकिल से आमने सामने की टक्कर में पांच लोग गम्भीर रूप से घायल

0
303

जलालपुर/ अंबेडकरनगर

जलालपुर थाना क्षेत्र में रामगढ़ रोड पर गौरा कमाल के पास आमने सामने से दो मोटर साइकिल पर सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने सभी को नगपुर अस्पताल पहुंचाया। वहां पर डाक्टरों ने प्राथिमक उपचार कर हालत को गम्भीर देखते हुए सभी को जिला के लिए रेफर कर दिया। घायल अवस्था में पिंटू पुत्र राधेश्याम उम्र लगभग 28 वर्ष, सोनू पुत्र मिठाई उम्र लगभग 30 वर्ष, दिनेश पुत्र घनश्याम उम्र लगभग 34 वर्ष जोकि जैतपुर थाना क्षेत्र के चौदह प्रास तथा शशांक पुत्र दिलीप उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी कन्नूपुर पट्टी थाना जलालपुर, अभि पुत्र दीपक उम्र लगभग 19 वर्ष जोकि सुल्तान पुर के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक़ शशांक और अभि एक मोटरसाइकिल से रामगढ़ की ओर से जलालपुर की तरफ आ रहे थे तथा दिनेश, पिंटू, सोनू एक मोटरसाइकिल से जलालपुर से वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे। जिसमें पिंटू, सोनू, अभी, शशांक की हालत चिंताजनक है तथा दिनेश खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − 1 =