भियांव /अंबेडकर नगर: भारतीय गणतंत्र की 75 वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी विवेक कुमार द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया एवं छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान गा कर व परेड करके राष्ट्रध्वज को सलामी दी। छात्र छात्राओ,देशभक्ति गीत, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इस दौरान विद्यालय में छात्र छात्राओं संग अभिभावक भी मौजूद रहे।अपने संबोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी विवेक कुमार द्विवेदी ने छात्राओं को बताया कि हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन पूरे देश में संविधान लागू किया गया था। 26 जनवरी सन 1950 को संविधान लागू होने के साथ ही भारत को पूर्ण गणराज घोषित किया गया था।यही वजह है कि हर साल इस खास दिन की याद में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाता है।अपने भाषण में उन्होंने कहा कि शिक्षा से बड़ा कुछ नहीं है क्योंकि आज जो भी है बिना शिक्षा के कुछ भी अर्जित नहीं किया जा सकता। इसलिए हमारा अनुरोध है कि सभी छात्र छात्राएं मन लगाकर अपनी पढ़ाई करें और ज्यादा से ज्यादा अंक लाकर विद्यालय का और अपना नाम रोशन करें। प्रा.वि. के प्रधानाध्यापक रामेश कुमार मौर्या ने कहा कि राष्ट्रीय भावना के विकास के लिए निःस्वार्थ देशभक्ति की आवश्यकता है। उन्होंने छात्र छात्राओं को अधिकार एवं कर्तव्यों का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि हमें राष्ट्र की संपत्ति को स्वयं का समझकर सुरक्षा करनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत गीत प्रस्तुत कर छात्राओं ने स्वागत किया।उक्त अवसर पर जू.वि.के प्रधानाध्यापक ब्रह्मदेव सिंह, ए आर पी चितरंजन चतुर्वेदी, राम सेवक,सहायक अध्यापक टी यन मिश्रा, माया सिंह, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं गणमान्य सहित कार्यालय स्टॉफ श्रीराम सिंह, सुधाकर लाल, गौरव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बंदी पुर में किया गया झण्डा रोहण
In