जलालपुर/अम्बेडकर नगर :- जैतपुर थाना क्षेत्र के एक दलित महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि कल शाम करीब 7 बजे शौच के लिए गयी थी कि बुरी नीयत से राम दुलार सिंह पुत्र तिलकधारी सिंह निवासी वल्ली पुर ने छेड़खानी करने लगे जिसका विरोध किया तो जाति सूचक गाली देते हुए मारते हुए खींचकर जबरन पौधशाला में लगा तार के अन्दर ले गया। जिससे कटीले तार से हाथ कट गया। जिसकी तहरीर जैतपुर थाने में दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। मेडिकल के लिए कही तो मेडिकल भी नही करवाया गया। कहा गया जाओ लोकल डॉ से इलाज करवा लो। लेकिन अभी तक न तो पुलिस भेजी गई और न ही कोई सुनवाई हुई। सुनवाई नही हुई तो जिले तक जाउंगी ।
In