काशी में बाढ़ का क़हर :शमशान घाट पानी से डूबा,छत पर किया जा रहा है अंतिम संस्कार

0
343

वाराणसी :पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण यूपी के 23 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. यूपी के पूर्वी हिस्से में बाढ़ के कारण स्थित बदतर बन चुकी है. वाराणसी में गंगा नदीं अपने उफान पर है इस कारण शवों के अंतिम संस्कार के लिए स्थान नहीं बचा है. मोक्ष की चाह में लोग वाराणसी में शवों का अंतिम संस्कार करने जाते हैं. लेकिन मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं. इस कारण शवों के अंतिम संस्कार तक के लिए स्थान नहीं बचा हैबता दें कि लोगों को पानी में घुसकर शवों को घाट तक ले जाना पड़ रहा है और शवों को लोग नांव में रखकर घाट तक लेकर जा रहे हैं. वहीं घाटों पर पानी भरे होने के कारण घाट की छत पर शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. बता दें कि अंतिम संस्कार के लिए सूखी लकड़ियों को भी नांव के जरिए ही घाट पर पहुंचाया जा रहा है.

In