भियांव / अम्बेडकर नगर :- आज 10 नवम्बर 2021 को भियांव ब्लॉक के प्रतापपुर खुर्द गांव के अमर शहीद दिनेश चंद्र शुक्ला स्मारक में शहीद को पुष्प माला एवं भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई, उसके बाद श्री दलीप सिंह डिप्टी कमांडेंट 129 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा शहीद दिनेश चंद्र शुक्ल की पत्नी प्रमिला शुक्ला को D.G सीमा सुरक्षा बल के द्वारा जारी ऑपरेशनल कैजुअल्टी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। अमर शहीद दिनेश चंद्र शुक्ल जी 2जनवरी 2004 को जम्मू रेलवे स्टेशन पर आतंकवादी हमले में शहीद हुए थें।
129 बटालियन वर्तमान में पश्चिम बंगाल के कूचविहार जिले में भारत बांग्लादेश सीमा पर श्री गजराज सिंह कामन्डेन्ट एवम श्री मनवेन्द्र सिंह रावत द्वितीय कमान अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य कर रही है। इस अवसर पर कटका पुलिस थाने के थाना अध्यक्ष संत कुमार सिंह, शहीद के पुत्र आलोक कुमार शुक्ल,ग्राम प्रधान, सत्य प्रकाश शुक्ल, उमापति शुक्ल, अजय कुमार शुक्ल (लाडू), शनि, वेद प्रकाश, कुलदीप, दीपक ,अंकुश ,प्रवीण आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें
भियांव ब्लॉक के प्रतापपुर खुर्द गांव के अमर शहीद दिनेश चंद्र शुक्ला स्मारक में शहीद को पुष्प माला एवं भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई
In