शाहगंज कस्बे समेत क्षेत्र के लिए 10 हाई मास्क लाइट सांसद निधि से लगेगा।-सीमा द्विवेदी सांसद राज्यसभा

0
501

**जल्द ही बनेगा राष्ट्रीय राजमार्ग 135A पर बाईपास

शाहगंज जौनपुर
राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने शाहगंज कस्बे समेत क्षेत्र के लिए 10 हाईमास्ट लाइट लगवाने का वादा किया है । उन्होंने कहा कि अपनी सांसद निधि से वो इन हाईमास्ट लाइटों को लगवाना सुनिश्चित करेंगी । सीमा द्विवेदी ने क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह के साथ स्थानीय डाक बंगले में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की । इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल के प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल ने उन्हें क्षेत्र में 10 हाईमास्ट लाइट्स लगवाने का मांग पत्र सौंपा । मांग पत्र में योगी तिराहा, पक्का पोखरा, पुराना चौक, बुढ़वा बाबा, घासमंडी, भादी चुंगी, रामलीला भवन तिराहा, भादी खास में पल्थी रोड और बीबीगंज बाजार में लाइट लगवाने की बात शामिल थी । सांसद ने कहा कि वो इन सभी लाइट्स को स्वीकृत कर रही हैं और अपनी सांसद निधि से लगवाएंगी । इसके अलावा उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 135 A पर जल्द ही बाईपास ही बनेगा ।

संवाददाता विनोद कुमार

In