दीदारगंज /आजमगढ़
आजमगढ़ जिला के दीदारगंज थाना क्षेत्र के कुशवा चर्च में संपन्न हुई शादी
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि आजमगढ़ जिला के ठेकवा बाजार से बालवीर व सुष्मिता की बारात बड़े धूमधाम से चितारे गांव में स्थित चर्च पर पहुंची ।
जहां लड़का और लड़की दोनों पक्ष के लोगों ने पूरे मसीही रीतिएफ रिवाज के अनुसार शादी कि जिसमे रेव रेंट फादर हुबलाल और रेव रेंट फादर मनोज कुमार व रेव रेंट फादर राम ललित के द्वारा शादी संपन्न हुई मसीही रीति रिवाज के अनुसार दूल्हे के रूप में बलवीर में सुष्मिता को अपनी पत्नी स्वीकार किया व दुल्हन के रूप में सुष्मिता ने बलवीर को मसीही रीति रिवाज के अनुसार अपना पति स्वीकार किया फादर हुबलाल परमेश्वर के वचनों के अनुसार मान्यता है कि मसीही शादी परमेश्वर की तरफ से क्योंकि सबसे पहले परमेश्वर ने आदम को बनाया उसके बाद आदम के बाई हड्डी निकाल कर के स्त्री को बनाया । इसीलिए मसीही शादी परमेश्वर की तरफ से जाना जाता है क्योंकि दोनों एक तन है इसीलिए बलवीर व सुष्मिता को परमेश्वर ने शादी के जोड़े में एक फूल बनाया ग्राम सभा में पहली बार मसीही शादी हुई है जिससे चर्चा का विषय बना हुआ है ।
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट