ब्यूरो रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर राजस्थान के अजमेर में महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिस्ती अजमेरी के 810 वे उर्स मुबारक पर समाजसेवी नितिन वर्मा व समाजसेवी फैजान कुरैशी ने अपनी हाजरी करते हुए हुजूर गरीब नवाज में चादर पेश की और देश के सुख शांति समृद्धि के लिए दुआ की अजमेर शरीफ से फोन पर समाजसेवियों ने बताया कि दरगाह के खादिम के रह परस्त उन्होने ख्वाजा शरिफ की दरगाह में अकीदत पेश करते हुए अपने क्षेत्र और देश के लिए सुख शांति, उन्नति और खुशहाली के लिए दुआएं की है। उनके साथ अंबेडकर नगर जिले से कई लोग पहुॅचे थे उन्होने भी गरीब नवाज में अकीदत पेश कर जनपद के उन्नति और विकास की दुआए की ज्ञात हो कि हर साल सुफी संत की पुण्यतिथि, उर्स गरीब नवाज अजमेर राजस्थान में बहुत धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर देश विदेश के लाखो श्रद्धालुओं ने अजमेर में अपनी हाजरी लगाते है। इसमे किछौछा सहित और अम्बेडकरनगर जिले से भी बड़ी संख्या में लोग पहुचे थें समाजसेवी नितिन वर्मा ने ने बताया कि अजमेर सरीफ में हाजरी पेश कर देश में अमनों अमान की दुआ की। उन्होंने बताया कि उन्हें यहाँ आकर बड़ा अच्छा लगा है। समाजसेवी फैजान कुरैशी ने बताया अजमेर की सरजमी पर इंसान दुआएं मांगने आता है। मैनें भी यहाँ आकर देश की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआएं मांगी और देश में भाईचारा बना रहे। आपको बताते चलें कोरोना महामारी के दौरान समाजसेवी नितिन वर्मा द्वारा सैनिटाइजर व लंच पैकेट का वितरण किया गया था आपको यह भी बता दें नितिन वर्मा द्वारा निशुल्क भोजन घर खोला गया है इससे प्रतिदिन काफी संख्या में लोग भोजन करते हैं समाजसेवी फैजान कुरैशी द्वारा भी देश में फैली कोरोना महामारी में जहां रोजी रोजगार लोगों का बंद हो गया था जिससे गरीब दिहाड़ी मजदूरों को ज्यादा समस्या हो रही थी उस वक्त फैजान कुरैशी द्वारा बसखारी किछौछा दरगाह सहित अगल-बगल सटे गांव में निशुल्क राशन वितरण किया गया था राशन वितरण के साथ-साथ उन्होंने नगद राशि भी लोगों को दिया था जिससे और जरूरत की चीजें पूरी हो सके।
देश के अमन शांति के लिए समाजसेवियों ने गरीब नवाज की दरगाह पर मांगी दुआएं
In