दलितों उत्पीड़न के मामले की जानकारी के लिए रानीपुर रजमो,पहलेपुर पहुंचे बसपा पूर्व सांसद डॉक्टर बलिराम

0
109

रानीपुर रजमो/ आजमगढ़ थाना गंभीरपुर के अंतर्गत रानीपुर रजमो पहलेपुर मे दलित उत्पीड़न के मामले की जानकारी लेने के लिए पहुंचे बसपा पूर्व सांसद डॉ बलिराम उन्होंने पूरे प्रकरण का संपूर्ण जानकारी ली और उन्होंने कहा दलितों के ऊपर हो रहे अत्याचार को हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे जो चाहता है वह दलितों के ऊपर ही राजनीति करने लगता है अगर राजनीति करने वाले दलितों के हक और अधिकार को दिलाएं तो वह जरूर दलितों के हितेषी होंगे बसपा पूर्व सांसद डॉक्टर बलराम ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार दलित विरोधी है वाकई में दलितों के साथ इस सरकार में अन्याय अत्याचार हो रहा है और उन्होंने कहा कि जो लोग बिना कसूरवार थाने में बंद है उनको जल्द से जल्द रिहाई कराई जाएगी
वहां पर उपस्थित बसपा मुख्य सेक्टर प्रभारी हरिश्चंद्र गौतम विधानसभा में नगर पंकज कुमार, जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार, हरिराम भास्कर, दीदारगंज विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार, मिस्टर मामा, बसपा जिला पंचायत सदस्य बाबूराम यादव, एवं समस्त गांव की महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे

महेश कुमार की रिपोर्ट

In