यूपी :उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार को निधन हो गया. वो काफी वक्त से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज लखनऊ के संजय गांधी पीजीआइ के क्रिटिकल केयर मेडिसिन की आइसीयू में चल रहा था. गंभीर अवस्था में उन्हें भर्ती किया गया था. लंबी बीमारी के कारण उनके शरीर के कई अंगों ने धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया था और शनिवार रात 9:30 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.चार जुलाई को कल्याण सिंह को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती किया गया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने हर दिन उनके स्वास्थ्य का हाल लिया था और उनके निर्देश पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार उनकी निगरानी करते रहे और अस्तपाल जाकर उनसे मुलाकात की थी. शनिवार को देर शाम उनकी अंतिम अवस्था की सूचना मिलने पर सीएम योगी आदित्यानाथ उन्हें देखने एसजीपीजीआइ पहुंचे थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताते हुए उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन,यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित
In