चार परिवारों को समझाकर परिवार परामर्श केंद्र द्वारा विदाई कराई गई

0
19

गाजीपुर। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइंस के प्रांगण मे पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 13 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए। इनमें सावित्री देवी पत्नी अभिषेक राजभर निवासी होलपुर थाना उभाव जनपद बलिया की शिकायत थी कि उसके पति दहेज के लिए हमेशा उसके साथ मारपीट करते रहते हैं, इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। सुमन देवी पत्नी उपेंद्र निषाद निवासी आम घाट थाना रसड़ा जनपद बलिया की शिकायत थी कि, उसके पति उसके चचेरे भाई के साथ गलत संबंध की शंका करते हैं, जब वह विरोध करती है तब उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं, इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। मनसा चौरसिया पत्नी त्रिवेणी चौरसिया निवासी कटघरा थाना शादियाबाद गाजीपुर की शिकायत थी, कि उसके मायके पक्ष के लोग पर्याप्त मात्रा में दहेज दिए थे, इसके बाद भी उसके ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं हैं, दहेज के लिए हमेशा उसके साथ मारपीट करते रहते हैं, इस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई। रीमा देवी पत्नी सागर कुमार निवासी अकराव थाना शादियाबाद गाजीपुर की शिकायत थी, कि जब भी वह मायके से विदा होकर ससुराल जाती है, उस समय उसके पति बिना कारण उससे दूरी बनाए रखते हैं, पति को समझाने के लिए वह अधिक प्रयास की लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं थे, इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। कुशलता के बाद 7 पारिवारिक विवाद बंद कर दिए गए और दो पारिवारिक विवाद को विधिक कार्रवाई का सुझाव देते हुए बंद कर दिया गया शेष पारिवारिक विवाद के प्रकरण में अत्यधिक धूप के कारण में दोनों पक्ष उपस्थित नहीं थे इन सभी प्रकरण के निस्तारण के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई। इन सभी प्रकरण के निस्तारण में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नीतू मिश्रा, उप निरीक्षक शशी धर मिश्रा, महिला आरक्षी रागनी चौबे, प्रांतीय रक्षक दल साधना कुशवाहा, आरक्षी शिव शंकर यादव, सदस्य विक्रमादित्य मिश्र, सरिता गुप्ता, सोनिया सिंह, वीरेंद्र नाथ राम आदि लोग प्रमुख थे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 − eight =