गाजीपुर। थाना कोतवाली अंतर्गत स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की जर्जर चारदिवारी गिरने से चार लोग हुए घायल, एक की हालत गंभीर। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को शाम को जर्जर चारदीवारी गिरने से चार लोग घायल हुए, जिसमें से तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक व्यक्ति का इलाज जारी है। बालिका विद्यालय के पीछे की चारदीवारी जिसके सटे चौड़ी सड़क है, जिसके किनारे पर चाय और फल वाले अपनी दुकान लगाते हैं। लगभग 6-7 फीट ऊंची वह लगभग 10 मीटर लंबी चारदीवारी के गिरने से चाय दुकानदार हरिओम व वहां बैठे हुए ग्राहक चारदिवारी के मलवे में दब गए। जिनको मलवे से निकलकर अस्पताल भेजा गया। हरिओम व दो और व्यक्तियों को मामूली चोट आई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सी.आर.ओ. आयुष कुमार चौधरी, एस.डी.एम. सदर मनोज पाठक व शहर कोतवाल दीनदयाल उपाध्याय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर