20 लाख से ज्यादा धोखाधड़ी विदेश भेजने के नाम पर

0
42

आजमगढ़)पवई थाना क्षेत्र के साहदुल्लाहपुर निवासी सकलैन सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने तीन व्यक्तियों पर विदेश भेजने के नाम पर 20 लाख से अधिक रूपये डकारने का आरोप लगाया है।इस संबंध में इन लोगों ने मुकामी थाने पर शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में सकलैन ,तालिब निवासी ग्राम साहदुल्ला पुर अख्तर निवासी ग्राम महुआ थाना पवई,सलमान निवासी ग्राम हसनापुर थाना सरायख्वजा जनपद जौनपुर, शाहनवाज निवासी रसावा थाना दीदारगंज,शहजाद ग्राम खरेंवा थाना सरायमीर,मोहम्मद अल्ताफ ग्राम जमालुद्दीनपुर थाना खुटहन जिला जौनपुर, शाहिद व आदिल निवासी ग्राम खुरासो थाना फूलपुर,तालिब निवासी ग्राम नंदौर थाना बखिरा जनपद संतकबीर नगर और मनोज शर्मा निवासी ग्राम रागवपुर थाना बखिया जिला संतकबीरनगर आदि ने यह कहा कि आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र केअफरोज ,साहिल,और नफीस ने मिलकर हम लोगों से दुबई भेजने के नाम पर 50-50 हजार रुपए ले लिया और कहा कि अल नाख़िल मॉल का बीजा है चिकित्सकीय परीक्षण के बाद पुनः 50-50 हजार लगेंगे।और यह भी कहा कि 6-10-2024 को सऊदी अरबिया जाने का टिकट हो जाएगा ।उसके बाद ये लोग फरार हो गए और मोबाइल भी बंद कर दिए।दिए गए शिकायती पत्र में इन लोगों ने प्रशासन से कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। फूलपुर संवाददाता सोनू कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen + twelve =