भेलाहिया मेला में समाजसेवियों और पत्रकार द्वारा निशुल्क पेयजल की व्यवस्था की गई, देर शाम चलता रहा मेला लोगो ने गुड़ से बनी राष्ट्रीय मिटाई का चखा स्वाद

0
81

जौनपुर-  सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में दिवाली के पर्व पर लगने वाला एतिहासिक भेलहिया मेला सोमवार को समाप्त हुआ,मेला में समाजसेवियों द्वारा निशुल्क पेयजल की व्यवस्था की गई, देर शाम चलता रहा मेला

ऐतिहासिक भेलहिया मेला की मान्यता है कि भेल का रस पीने से कई गंभीर बीमारियों से निजात मिलती है। दिवाली के पर्व पर लगने वाला ऐतिहासिक भेलहिया मेला के अंतिम दिन गांव का मेला लगता है।मेला के अंतिम दिन गिरधरपुर गांव से सेट पतहना औराही, त्रिलोचनपुर,काफरपुर समेत दर्जनों गांव से सैकड़ो की संख्या में लोगों ने मेला में भाग लिया।एतिहासिक भेलहिया की मान्यता है। भेल के रस का सेवन करने के बाद गिरधरपुर मे स्थित राउर बाबा मजार व भुनगा देवी मंदिर में दर्शन पूजन करने से परिवार में सुख समृद्धी आती है।मेला में समाजसेवी विनय कुमार व विशाल विश्वकर्मा द्वारा निशुल्क पेयजल के साथ साथ,समाजसेवी व पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करंजाकला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव ने निशुल्क पेयजल का शुभारंभ किया, मेला में स्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा साथियों द्वारा निशुल्क पेयजल की व्यवस्था बहुत सराहनीय कार्य है,निशुल्क पेयजल के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का यह एक बहुत ही शानदार पहल है।हम सभी को जहां भी अवसर मिले इस तरह के पुनित कार्य मे बड़-चड़कर भाग ले,कार्यक्रम के अगली कड़ी में मुख्य अतिथि ने मेला मे मौजूद सभी पत्रकार को पुरस्कृत किया।कार्यक्रम के आयोजक विनय कुमार ने बताया की हर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क पेयजल की व्यवस्था की गई थी जहां पर सैकड़ो लोगो ने प्यास बुझाई,कार्यक्रम के निर्देशक विशाल विश्वकर्मा ने बताया की मेला में समाज के हित में कार्य करने वालो को मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया,कार्यक्रम का संचालन सोशल स्टडी के निर्देशक रामसागर विश्वकर्मा द्वारा किया गया।इस दौरान गिरधरपुर ग्राम प्रधान अयाज शेख,औरही ग्राम प्रधान बेचु यादव, सम्पादक स्वदेश कुमार, डां अनील संपादक मजीत टाइम्स न्यूज,विनोद भारती पत्रकार,सुरेश कुमार शर्मा वरिष्ठ प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष पत्रकार एकता संघ,राजेश गौतम वाराणसी मंडल अध्यक्ष समेत क्षेत्र के कई पत्रकार मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × 3 =