जौनपुर – 24/3/25: करंजा कला ब्लाक के कोहड़ा ग्राम प्रधान चमेला देवी के नेतृत्व मे प्रधान प्रतिनिधि अरविंद राव द्वारा गाव में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच करवाई और निशुल्क दवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की और आवश्यक परामर्श दिया। रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र परीक्षण, हड्डी रोग, महिला स्वास्थ्य जांच और बच्चों के टीकाकरण जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद राव ने कहा, “गांव के हर नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। इस तरह के शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।”
शिविर में आए ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की। एक लाभार्थी ने कहा, “हमारे गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण कई समस्याएं होती हैं। यह शिविर हमारे लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ।”
डॉक्टरों ने भी लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। इस सफल आयोजन से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिलीं।
— ब्यूरो रिपोर्ट, जौनपुर