गंभीरपुर पुलिस ने दो फरार आरोपी के घर धारा-82 का नोटिस किया चस्पा,

0
33

 

मोहम्मदपुर/आजमगढ़:
गंभीरपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक ओंमकार नाथ पांडे द्वारा अपने हमराहियों के साथ संगीन धाराओं में वांछित अभियुक्त आजमअब्बास पुत्र बादशाह व ताबीज उर्फ शहनवाज पुत्र अब्बास हैदर निवासी जहनियापुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर धारा 82 के तहत मुनादी करवा करके मकान पर नोटिस चस्पा की करवाई की गई बता दे कि उक्त अभियुक्त 147,323, 504,506 ,325,308 आदि गंभीर धाराओं में में पिछले कई साल से फरार चल रहा है जिसके विरुद्ध न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय से धारा 82 की कार्रवाई के लिए आदेश पारित हुआ था जिसको आज बुधवार को उपनिरीक्षक ओंमकार नाथ पांडे वह हमराहीयो के द्वारा डुगडुगी कराते हुए अभियुक्त के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा की गई

In