गाजीपुर। कोतवाली सदर पुलिस ने मुख्तार अंसारी गैंग के सहयोगी गणेश दत्त मिश्रा को किया गिरफ्तार। मा0 न्यायालय सिविल जज (एस0 डी0) (एफ0 टी0 सी0) गाजीपुर द्वारा जारी एन0 बी0 डब्लू0 मु0 नं0 14501/ 21 धारा 138 NI Act. व फौ0 मु0 नं0 14502/21 धारा 138 NI Act. से सम्बन्धित अभियुक्त गणेश दत्त मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा निवासी श्रीराम कालोनी रौजा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 58 वर्ष, जो IS-191 गैंग के सहयोगी/सदस्य को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। चेक बाउंस मामले मे कोर्ट ने गणेश मिश्रा के खिलाफ एनबीडब्लू जारी कर रखा था। गणेश दत्त मिश्रा का आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 512/22 धारा 386 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, मु0अ0सं0 798/20 धारा 420,504 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, मु0अ0सं0 166/19 धारा 506 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, मु0अ0सं0 106/22 धारा 171H,188,341 भादवि थाना कोतवाली जनपद मऊ, मु0अ0सं0 95/22 धारा 171H,188 भादवि थाना कोतवाली जनपद मऊ, मु0अ0सं0 05/20 धारा 434,447,467,468,471 भादवि व ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति नि0 अधि0 थाना कोतवाली जनपद मऊ, मु0अ0सं0 571/17 धारा 504,506 भादवि थाना कोतवाली जनपद मऊ, मु0अ0सं0 2064/16 धारा 120बी,419,420,467,468, 471,504,506 भादवि थाना कोतवाली जनपद मऊ। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय थाना कोतवाली, उ0नि0 अशोक कुमार गुप्ता, का0 बृजेश यादव, का0 उमेश कनौजिया, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ने गिरफ्तारी मे सहयोग किया।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर