गाजीपुर। जनपद की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने साइबर अपराध में संलिप्त 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार। आपको बताते चले कि जनपद मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज 12 जनवरी, 2025 को साइबर क्राइम पुलिस ने स्थानीय थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 01/2025 धारा 411, 419, 420, 467, 468, 471, 506, 201,120-B, 34 IPC, 66C, 66D IT ACT से सम्बन्धित 03 अभियुक्तो को नारकोटिक्स चौराहा, निकट पी0जी0 कालेज गाजीपुर से  पवन श्रीवास्तव पुत्र स्व. सुरेन्द्र श्रीवास्तव निवासी ग्राम तेन्दुबारी, थाना गौरीबाजार, जनपद देवरिया, उत्तर प्रदेश, सोनू श्रीवास्तव पुत्र अशोक लाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम बेलवार, थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, व
इरशाद अंसारी पुत्र निजामुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम डुमरी, थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। इन अभियुक्तगणो द्वारा वादी को विभिन्न प्रकार के फर्जी मोबाइल नम्बरों से फोन करके टावर लगवाने के नाम पर वादी से कुल लगभग 22880000 रुपये का फ्राड करके बिभिन्न खातो में ट्रांसफर कराकर के वादी को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया। अभियुक्त पवन श्रीवास्तव के पास एक मोटो 5G मॉडल-34 मोबाइल, एक अतिरिक्त सिम कार्ड, कुल 105000 रूपये नगद व सोनू श्रीवास्तव के पास से एक iphone-15 मोबाइल, एक अतिरिक्त सिम कार्ड, दो मिनी सीडी यूरोविजन मॉडल तथा 110000 रूपये नगद व इरशाद अंसारी के पास से एक VIVO-V-40 मोबाइल तथा 700 रूपये नगद प्राप्त हुए। इन सभी गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर
            
		







