गाजीपुर। जनपद में 21 मार्च 2025 को करीब 12.00 बजे दिन में ग्राम उचौरी भैरोपुर, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर में गोली मारकर दो लोगों अमन चौहान पुत्र प्रकाश चौहान, निवासी चिलौना कला, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर तथा अनुराग सिंह उर्फ भोनू पुत्र संजय सिंह, निवासी चिलौना कला, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर की हत्या कर दी गई। उक्त घटना के संबंध में वादी शैलेन्द्र कुमार सिंह पुत्र जगनरायण सिंह, ग्राम- चिलौना कला, पो०- विक्रमपुर, थाना खानपुर की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त अंकित सोनकर पुत्र पिन्टू सोनकर, बिल्लू पुत्र गुड्डू, मेराज पुत्र कासिम व कुछ अन्य के विरुद्ध पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया। पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया घटना का संबंध लगभग तीन वर्ष पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है। इसी क्रम में थाना खानपुर पुलिस मय टीम क्षेत्र मे भ्रमण शील थी, कि जरिये मुखबिर सूचना मिली, कि डबल मर्डर मे शामिल आरोपी रामपुर क्रासिंग की तरफ से आ रहें हैं। सूचना को सही मानते हुए थाना खानपुर पुलिस द्वारा रामपुर क्रासिंग पर मय टीम चेकिंग की जा रही थी, कि अनौनी की तरफ से मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति बैठे हुए चले आ रहे थे, जब उन्हें रोकने का इशारा किया गया, तो बदमाशो द्वारा मोटरसाइकिल पुलिस के ऊपर चढ़ाने का प्रयास करते हुए सैदपुर की तरफ भागने लगे। थाना खानपुर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक सैदपुर को सूचित करते हुए उनका पीछा किया गया। सूचना पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय टीम द्वारा बदमाशो को औढ़िहार की तरफ से आगे बढ़ते हुए घेरने का प्रयास किया गया। जिससे बदमाश पुनः गाड़ी मोड़कर सिधौना की तरफ भागने लगे। सैदपुर टीम द्वारा स्वाट /सर्विलांस टीम को सूचित करते हुए पीछा किया गया। ग्राम पटना के पास खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से देशी तमंचे से 2 राउंड फायर किया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया, तो दो बदमाशो के बाएं पैर में गोली लगी, घायल बदमाशो को प्राथमिक उपचार हेतु CHC सैदपुर भेजा गया। एक अन्य बदमाश अँधेरे का फायदा का उठाकर मोटरसाइकिल सहित मौके से भागने मे सफल रहा। पूछताछ के दौरान घायल बदमाशो ने अपना नाम अंकित सोनकर पुत्र पिंटू सोनकर, उम्र 23 वर्ष, निवासी उचौरी, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर व मेराज पुत्र कासिम, उम्र 22 वर्ष, ग्राम उचौरी, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर बताया। पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर