सावित्री बालिका इण्टर कालेज की बालिकाओं ने मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकाली

0
7

गाजीपुर। जनपद मे लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अनतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु जन-जन को 01 जून, 2024 को घर से बाहर निकलकर अपने मतदान का प्रयोग करेगे चाहे वो 80 वर्ष से उपर के व्यक्ति हो या दिब्यांग हो व 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हो हर व्यक्ति मतदान का प्रयोग करेगे। इसके लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशन मे चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों/महाविद्यालयों के सहयोग से जिला स्वीप कोआर्डिनेटर के नेतृत्व में चुनावी पाठशाला लगाकर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नित्य कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसके तहत सावित्री बालिका इण्टर कालेज बरहपुर नन्दगंज में चुनाव पाठशाला आयोजित कर जागरूकता रैली भी निकाली गयी। जिसमे लोगो को आगामी 01 जून, 2024 को पूरे जोर-सोर से मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इसके लिए छात्रो व अभिभावकों को संकल्प दिलाया के साथ मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × five =