जलालपुर/ अंबेडकर नगर: कस्बा जलालपुर में स्थित कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय का वार्षिक उत्सव समारोह पूर्वक संपन्न हुआ l वार्षिक उत्सव का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र सोनी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गयाl वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हाजी मुनीर अहमद ( पूर्व प्रधानाचार्य मिर्ज़ा ग़ालिब इंटर कॉलेज) द्वारा विशिष्ट अतिथि पत्रकार नियाज़ तौहीद सिद्दीकी एवं हाजी अब्दुल्ल रब (सभासद नगर पालिका परिषद जलालपुर) को सम्मानित किया गयाl वरिष्ठ समाजसेवी संजय खन्ना भी लखनऊ से चलकर कार्यक्रम में उपस्थित हुएl उन्होंने कस्बा जलालपुर स्थित कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय को आदर्श विद्यालय की संज्ञा दी l विशिष्ट अतिथि नियाज़ सिद्दीकी ने छात्राओं को सफलता के सूत्र बताएं l नोडल संकुल शिक्षक संजय कुमार सिंह ने शासन की उपलब्धियां को बताया साथ ही साथ विद्यालय को निपुण घोषित किया l आदर्श शिक्षा हरिश्चंद्र गौतम ने विद्यालय के पठान पाठन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की l पयम हैदर ( प्रधानाध्यापक प्राथमिक पाठशाला मोहम्मदपुर हमजा ) मैं सभी बच्चों को पुरस्कार स्वरूप पेन प्रदान कियाl कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती नर्जिस खातून ( प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय जलालपुर) एवं हाजी अब्दुल रब ( सभासद नगर पालिका परिषद जलालपुर ) ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया व बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम की सरहना की l बालिकाओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गया गया l लैबा और आफरीन द्वारा मां-बाप की कुर्बानियों पर गीत प्रस्तुत किया गया जिसे सुनकर कार्यक्रम में उपस्थित लोग भाव विभोर हो गएl अज़का,सफिया ने मात्र 1 मिनट में भारत के राज्यों और उनकी राजधानियों के नाम को सुना कर उपस्थित लोगों से खूब वाहवाही लूटी l आयशा अंजुम,रुकैया ले संविधान प्रस्तावना का वादन कियाl अदीब ने कटाक्ष गीत “सब कुछ डावां डोल मिलेगा” सुनायाl उजमा, सलोनी,फातिमा ने “अरमानों के फूल खिले हैं” पर एक्शन कियाl इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती रेखा, श्रीमती रेनु, लक्ष्मी, श्रवण कुमार, जहांगीर, सिराज, रामलाल,पार्वती, लाली, अजय, सद्दाम, अजीम ने कार्यक्रम की सरहना की अंत मे प्रभरी प्रधानाध्यापक डॉ. मोहम्मद असद ले सभी आये हुए अगँतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया l
कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर का वार्षिक उत्सव समारोह संपन्न
In