आग लगने से कई कबूतर पक्षी सहित लाखों का सामान जलकर राख

0
452

 

जैतपुर/अंबेडकर नगर

जैतपुर थाना क्षेत्र के सरैया निवासी रमेश गुप्ता पुत्र स्व मोतीलाल गुप्ता ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि विजयनगर से शेखपुर पलिवारी संपर्क मार्ग पर तेल पेराई, राइस मिल एवम् किराने की दुकान है। विपक्षी अजय पांडे पुत्र घनश्याम पांडे निवासी शेखपुर पलिवारी पीड़ित से 1 लीटर स्प्राइट कोल्ड ड्रिंक मांगा भीड़ अधिक होने की दशा में ठंडा देने में समय लगा इतने में विपक्षी ने मां बहन की गाली देते हुए देख लेने की धमकी देते चले गए । 13 जून 2023 की रात करीब 10:00 बजे पीड़ित खाना खाने के लिए दुकान बंद कर घर चला गया। घर से खाना खाने के बाद वापस दुकान पर आया तो देखा कि दुकान अंदर से धू धू करके जल रही है जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था और घर में रह रहे कबूतर पक्षी भी जलकर मर गए पीड़ित ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दिया। और फिर थाने जाकर लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।

In