के मास न्यूज सुल्तानपुर/बिना स्टाफ के राजकीय पशु चिकित्सालय अक्सर बंद पड़ जाता है। यह मामला है राजकीय पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र बेलवाई माधव पुर विकासखंड अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर में जहां स्टाफ की कमी के कारण चिकित्सालय बंद पड़ जाता है।जिससे पशु पालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।संविदा कर्मी डाक्टरों से पूछने पर पता चला कि यहां के चिकित्सा प्रभारी की परीक्षा में ड्यूटी लगाई गई है और फर्मासिस्ट सुल्तानपुर मीटिंग में गये हुए हैं । जिससे यह चिकित्सालय बंद करना पड़ा है।संविदा कर्मी पशु चिकित्सक बंटी यादव का कहना है कि जब तक परीक्षा समाप्त नहीं हो जाती तब तक ऐसी स्थिति बरकरार रहेगी।अब सवाल यह है कि जब तक परीक्षा समाप्त नहीं हो जाती तब तक पशुओं का इलाज कैसे होगा। अगर डाक्टर की परीक्षा में ड्यूटी लगाई जाती है तो चिकित्सालय किसके भरोसे चलेगा।
के मास न्यूज सुल्तानपुर