कासिमाबाद/गाजीपुर जिले के अलावलपुर मुख्य मार्ग से बरेसर होते हुए रसड़ा, बलिया को जाने वाली सड़क की जो हालत है। उसको आप देख सकते हैं, जिसपर पीडब्ल्यूडी ने कई बार तारकोल रूपी चटनी भी चटाया, लेकिन लूट खसोट की दुनिया में ठेकेदारों को अपना जेब भी भरना है। तारकोल रूपी चटनी से रास्ता और भी खतरनाक हो गया क्योंकि रास्ता पर जो गिट्टी बिछाया गया था वो तारकोल के सही मात्रा ना होने से तुरन्त उखड़ने लगा। धीरे धीरे रास्ता कुछ ही दिनों में गड्ढा में तब्दील हो गया। बरसात में जगह जगह रास्ते पर गड्ढे होने से पानी भर जाता है। इसके कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। इस सड़क से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
गौतम कुमार कासिमाबाद तहसील संवाददाता के मास न्यूज़
In