दोस्त पुर/ अखंड नगर मामला अखंड नगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मा पुर का है जहां पर तीन राजस्व ग्राम है। जफरपुर, धर्मा पुर और गोपालपुर। ग्राम धर्मा पुर में पहिले से पानी की टंकी लग चुकी है। इसके अलावा ग्राम प्रधान की जानकारी मे दूसरी पानी की टंकी को भी इसी गांव में लगाया जा रहा है। जबकि यह पानी की टंकी प्राणनाथ पुर बछेड़िया तथा बेहराभारी की है। क्या उक्त गांव में ग्राम समाज की जमीन नही थी अगर नही थी तो अन्नपूर्णा जैसी योजना को कैसे बनवाया गया यह तब पता चला जब गांव के कुछ लोगों ने पानी टंकी के ढेकेदार से पूछा तो उसने बताया कि गांव के प्रधान को इस बात की जानकारी पहिले थी अब उन्होने न बताया हो तो हम क्या करें जबकि ग्राम सभा धर्मा पुर में अन्नपूर्णा की महान योजना को ग्राम प्रधान द्वारा इसलिए हटा दिया गया कि हमारे गांव में कोई सरकारी जमीन नही है। अगर नही थी तो आज कैसे दूसरे गांव की पानी की टंकी लगाई जा रही है। अगर ग्राम प्रधान द्वारा ऐसा किया जाता है तो गांव की जानता को क्या इस मुख्य योजनाओं का लाभ मिल पाएगा । जबकि इस गांव में आज भी गाटा संख्या 24 एवं 432ख पूर्णतया खाली है।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर