दोस्तपुर/अखंड नगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मा पुर में प्रधान के खिलाफ गंभीर वित्तीय अनियमता को लेकर कई बिंदुओं पर हुई जांच। ग्राम पंचायत धर्मा पुर में तीन राजस्व ग्राम है जफर पुर, गोपाल पुर और धर्मा पुर । प्रधान द्वारा जिन बिंदुओं पर आर टी आई दिया गया है उस बिंदु के अनुसार ग्राम धर्मा पुर में हैंड पंप सम्बन्धित कोई रिबोर नही हुआ है। बल्कि कैश बुक से पैसा निकाल लिया गया है। और ह्यूम पाइप मे भी इसी तरीके से किया गया है। खडंजा का कोई मरम्मत कार्य नहीं किया है। जबकि बिल वाउचर के अनुसार बिना किसी कार्य के पैसा निकाला गया है । इसी प्रकार से गांव के विकास संबंधित कई कामों में प्रधान द्वारा गंभीर वित्तीय अनियमता किया गया है।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर
In