ग्रामसभा ईशापुर में थानाध्यक्ष फूलपुर ने शांति व्यवस्था के दृष्टिगत की समीक्षा बैठक

0
135

फूलपुर/  क्षेत्र  में शान्ति कायम रहे इसके लिये आये दिन प्रशासनिक अमला लगातार जनता के समक्ष प्रस्तुत होकर समस्याओं के निदान और उसकी समीक्षा करता है| आज दिनांक 14/03/2024 को आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाने के अन्तर्गत ईशापुर गांव में थानाध्यक्ष फूलपुर ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुये गांव की समस्याओं और असामाजिक आवांक्षनीय कृत्यिक व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने मुस्लिम समुदाय के चल रहे रोजे सहित ग्रामसभा में लगने वाली होलिका के सम्बन्ध में भी जानकारी लेते हुये किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने की पुष्टी से संतुष्टी भी लिये। बताते चलें की ग्रामप्रधान ईशापुर सहित आर्थिक मजबूत व्यक्तियों को सलाह देते हुये घरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह भी दिये| थानाध्यक्ष के और समस्याओं की चर्चा पर सुरेन्द्र यादव ने हनुमान मंदिर से सदरुद्दीनपुर चौराहे और ईशापुर प्राइमरी पाठशाला के पास स्थित मंदिर से सदरूद्दीनपुर चौराहे तक कुछ आपत्तिक व्यक्तियों के बार में चर्चा की जिसपर थानाध्यक्ष ने उक्त स्थानों की चौकसी की सन्त्वना दिया। थानाध्यक्ष ने कहीं पर किसी भी प्राकर के विवादिक परिस्थितियोओं से निपटने के लिये अपना सीयूजी नंबर 9454402921 और प्राइवेट नंबर 7398134100 ग्रामीणों में सार्वजनिक किया। इस मौके पार ग्राम प्रधान ईशापुर रामसिंगार यादव कोटेदार लालसा प्रसाद, महाप्रधान विंद्रशेखर चौहान, सुरेंद्र यादव, रत्तीलाल यादव, मोनू यादव सहित गांव के पचासों लोग उपस्थित रहे।

स्ट्रिंगर निशान्त गौतम की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 − 19 =