सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर में आज संचेतना वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जो सांस्कृतिक विविधता, प्रतिभा और उत्साह का एक अद्भुत संगम था। इस वार्षिक कार्यक्रम में फन एंड एनुअल फिस्टा कम फेटे का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री चिराग जैन (एस०पी०आर०ए०), आजमगढ़, और विशिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में श्री विवेक शर्मा (सी०एफ०ओ०) आजमगढ़, श्री राजेश कुमार (लेबर कमिश्नर) उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त, डॉ. कृष्ण मोहन त्रिपाठी (प्रबंधक), डॉ. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, डॉ. मनीष त्रिपाठी, श्री संतोष कुमार (ADJ, आजमगढ़), सुश्री संदीपा (ADJ, आजमगढ़), श्री जैनेंद्र कुमार पांडेय (ADJ, आजमगढ़), श्री प्रेम नारायण शास्त्री (ADJ, आजमगढ़), और श्री रमेश चंद्र (ADJ, आजमगढ़) जैसे गणमान्य अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस