आजमगढ़ में दुबई थीम कार्निवल का भव्य उद्घाटन, 600 फीट के वाटर फिश टनल ने लोगो का मोहा मन

0
51

 

आजमगढ़ में दुबई थीम कार्निवल का शनिवार शाम को एसकेपी इंटर कॉलेज पांडे बाजार में भव्य उद्घाटन हुआ। इस कार्निवल में मनोरंजन के साथ-साथ खरीदारी और खाने-पीने का भी भरपूर मौका है।

कार्निवल का सबसे बड़ा आकर्षण 600 फीट लंबा अंडर वाटर फिश टनल है, जो आजमगढ़ में पहली बार बनाया गया है। इस टनल में 400 फीट लंबा एक्वेरियम है, जिसमें रंग-बिरंगी मछलियाँ तैरती हुई नजर आती हैं। टनल के नीचे से गुजरते हुए लोगों को ऐसा महसूस होता है जैसे वे समंदर के नीचे हैं।

इसके अलावा, कार्निवल में थीम बर्ड हाउस भी पहली बार लगाया गया है, जिसके माध्यम से पक्षियों को बचाने का संदेश दिया जा रहा है।

कार्निवल में देशभर के नामी ब्रांड के स्टॉल लगे हुए हैं, जहां खरीदारी का भरपूर मौका है। यहां 40 से ज़्यादा स्टॉल पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन उपलब्ध हैं। कपड़े, ड्राई फ्रूट, फर्नीचर, आभूषण, क्रॉकरी और सजावटी सामान के भी स्टॉल लगे हुए हैं।

कार्निवल का प्रवेश द्वार 300 फीट लंबा है, जहां रंग-बिरंगी लाइट के साथ सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। कार्निवल का आनंद शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक लिया जा सकता है।

Reporting by S.K Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

11 − ten =