क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह संपन्न

0
19

जौनपुर: जिले के शाहगंज तहसील क्षेत्र के खुटहन ब्लॉक में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित महासम्मेलन, पदग्रहण एवं होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की तैयारी कई दिनों से चल रही थी, जिसे केंद्रीय प्रमुख अनिल दूबे आज़ाद के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

समारोह में विशेष रूप से उपस्थित डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल डॉ. दिलीप सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखेंगे, निष्पक्षता और ईमानदारी से कार्य करेंगे तथा समाज के शोषित-वंचित वर्ग की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान

इस अवसर पर राजीव रतन श्रीवास्तव (जिला सह प्रभारी), चंद्रजीत यादव (जिला अध्यक्ष), अमित पांडे (पूर्वांचल अध्यक्ष), राजकुमार यादव (जिला उपाध्यक्ष), हीरामणि गौतम (जिला महासचिव), नसरुद्दीन (जिला सचिव), मिथिलेश यादव (कोषाध्यक्ष) समेत कई अन्य पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकारों एवं गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति इस समारोह में कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान, प्रदेश प्रभारी तरुण शुक्ला, मंडल अध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय, एडवोकेट एसपी शर्मा, जिला प्रभारी प्रकाश शर्मा के अलावा आजमगढ़, सुल्तानपुर सहित विभिन्न जिलों के पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इसके अलावा, मंचासीन गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीपति उपाध्याय, निवर्तमान प्रदेश महासचिव श्रीधर तिवारी, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सचिव अवध नारायण तिवारी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रमोद सिंह एवं भाजपा ब्लॉक प्रमुख खुटहन भी शामिल रहे।

जोश और उमंग के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह

शपथ ग्रहण के बाद आयोजित होली मिलन समारोह में पत्रकारों एवं अतिथियों ने आपस में गुलाल लगाकर और मिठाई बांटकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान समाज में पत्रकारों की भूमिका और उनके कर्तव्यों पर भी चर्चा की गई।

 

कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय प्रमुख अनिल दूबे आज़ाद ने सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थितजनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “क्रांतिकारी पत्रकार परिषद का उद्देश्य समाज में निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को बढ़ावा देना है।” उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं पत्रकारों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen − six =