जय श्री राम के गगन भेदी नारे के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा

0
30

शादियाबाद/ गाजीपुर जिले के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत भूधरिया मन्दिर से श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जो शादियाबाद थाने से होते हुए कस्बा दयालपुर और वहां से नेहरू विद्यालय दुर्गा मां के मंदिर के पास से होते हुए अंत में थाने के पास समाप्त किया गया। इस अवसर पर लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाया और धर्म ध्वजा लिए रामभक्त आगे आगे चलते रहे। साथ मे पुरुषोत्तम श्रीराम की झांकी बैंड पार्टी डीजे एवं ढ़ोल मजीरे के साथ रामधुन पर कीर्तन करते रामभक्त आगे चलते रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता प्रधान अनिल कसौधन, अमित कसौधन, शैलेन्द्र शिल्पकार, बबलू पटवा, टिपू सोनकर आदि के साथ काफी संख्या मे क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

अर्जुन पत्रकार, सदर गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 − five =