गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर भड़के बसपा के कार्यकर्त्ता, सौपा ज्ञापन नीले रंग से अम्बेडकर पार्क(तिकोनियापार्क)हुआ नीला मय,लगे अमितशाह इस्तीफा दो के नारे संविधान निर्माता पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर बहुजन समाज के लोगों ने विकास खण्ड अखंड नगर में गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाकर जताया गया विरोध

0
2

 

के मास न्यूज कादीपुर

सुल्तानपुर में अमित शाह के विरोध में बसपा का प्रदर्शन: पूर्व मंत्री जियालाल त्यागी का कांग्रेस-सपा पर तंज, देर से जागे, अब एहसास हो रहा बाबा साहब का संविधान है क्या सुल्तानपुर में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में तिकोनिया पार्क में अमित शाह के विरोध में प्रदर्शन हुआ। तिकोनिया पार्क नीले झंडे से पटा पड़ा था। बसपाई झंडा लिए लोग तिकोनिया पार्क से कलेक्ट्रेट की ओर बढे तो अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए। एक ज्ञापन भी डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को बसपाइयों ने सौंपा है। प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री जियालाल त्यागी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने 17 दिसम्बर को बाबा साहब डॉ अम्बेडकर को अपमानित करने का काम किया उससे पूरे देश में बहुजन समाज में आक्रोश है। उन्होंने कहा अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए, अगर वो इस्तीफा नहीं देते हैं तो प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति उनको बर्खास्त करने का काम करें। जियालाल त्यागी ने कहा अगर माफीनामा नहीं आया तो आने वाले समय में पूरी भारतीय जनता पार्टी को इस देश की जनता समाप्त करने का काम करेगी। उन्होंने आगे कहा कि हम बैठने वाले नहीं हैं, बाबा साहब के अपमान को बहुजन समाज के लोग चाहे वो एससी हो, बैकवर्ड हो, चाहे न्याय पंसद फावर्ड समाज के लोग हो कोई भी बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कांग्रेस-सपा पर तंज कसते हुए कहा उन्हें अब एहसास हो रहा है कि बाबा साहब का कारवां और बाबा साहब का संविधान क्या है। बहुत देर से जागे वो, अच्छी बात है उन्होंने आवाज उठाई। जियालाल त्यागी ने कहा अमित शाह ने राजनीति की जहां से शिक्षा लिए हैं उनके गुरु गोलवरकर ने उनको शिक्षा दिया है वो धर्म के नाम पर समाज में बिखराव के नाम पर वो राजनीति करना चाहते हैं। बहुजन समाज पार्टी सवर्जन हिताय सवर्जन सुखाय की राजनीति करना चाहती है। उनके सांसदों ने संविधान बदलने की बात कही, आरएसएस, भाजपा और मोदी ने उन पर कार्रवाई नहीं की, इससे मंशा साफ है ये संविधान बदलना चाहते हैं।
वहीं सुल्तानपुर जिले के विकासखंड अखंड नगर के डोमापुर आंबेडकर पार्क पर आसपास के ग्रामीणों ने बाबा साहब के ऊपर संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा अभद्र टिप्पणी को लेकर जनता सड़कों पर जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया और समापन के दौरान अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला जलाया और अमित शाह मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व जिला अध्यक्ष भीम आर्मी ए के गौतम, सहदेव बौद्ध सुनील कुमार, सुशील कुमार, राजनाथ,, मनोज कुमार, एवं महिला पुरूष बच्चे अधिक से अधिक संख्या में मौजूद रहें।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty − 15 =