अंकित बरनवाल के घर आने पर गांव में खुशी का उत्साह
निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अंबरपुर निवासी सत्य प्रकाश बरनवाल के पुत्र अंकित बरनवाल ने पीसीएस जे की परीक्षा में 12वीं रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन।
लखनऊ से घर आने पर रिश्तेदार समेत गांव वालों ने किया स्वागत।
अंकित बरनवाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारी शिक्षा दीक्षा कक्षा 1 से 8 तक ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल संजरपुर में हुई ।
कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की शिक्षा नवोदय विद्यालय जीवनपुर में हुई।
2013 में 93% के साथ कक्षा 10 पास किया ।
वही कक्षा 12 की परीक्षा सन 2015 में 84% के साथ पास किया ।
2015 में ही कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में 1262 में रैंक लाया ।
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय विशाखापट्टनम से ला की पढ़ाई पूरा किया ।
आंध्र प्रदेश में ही रहकर 2 साल कनिष्ठ सहायक के रूप में उच्च न्यायालय में कार्य किया ।
फिरl LLm मास्टर आफ लॉ की पढ़ाई
डॉ भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ से कर रहे थे कि ,इसी बीच रिजल्ट आया।
माता बेबी बरनवाल कक्षा 8 पास है जो गृहणी है दो बहन हैं एक बैंक की तैयारी कर रही हैं ।
और दूसरी चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रही हैं।