गुरुकुल डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन

0
153

महरुआ/ अम्बेडकरनगर

शिक्षा क्षेत्र ब्लॉक कटेहरी जिला अम्बेडकरनगर में शहजादपुर महरूआ रोड, सुखारीगंज में गुरुकुल डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ। जिससे क्षेत्र में खुशी का महौल है इस गुरुकुल डिजिटल लाइब्रेरी से वहाँ के स्टूडेंट को इलाहाबाद लखनऊ कानपुर न जाना पडेगा। और अच्छी शिक्षा क्षेत्र में ही मिल जायेगी। वही लाइब्रेरी के संरक्षक का कहना है कि मेरी लाइब्रेरी यहाँ खोलने का मतलब है कि क्षेत्र के बच्चे एवं बच्चियों को अभी तक अच्छी शिक्षा के लिए इलाहाबाद कानपुर लखनऊ एवं अनेक शहरों में पढने के लिए दूर जाना पडता था। अब इस क्षेत्र के बच्चों को ज्यादा दूर न जाना पडे और अच्छी शिक्षा भी मिल जाये। इस लिए इस लाइब्रेरी का खोलने का निर्णय लिया गया है। और यहाँ विकलांग बच्चों एवं गरीब बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था है उनकी फीस माँफ की जायेगी जब तक वह सफल न हो जाये।

In