सनातन विरोधी हैं कोतवाल, किया जाए निलंबित- हरिवंश मिश्रा

0
1

 

आजमगढ़। शहर कोतवाल के रवैये से क्षुब्ध होकर पूजा समितियों ने गुरुवार को विरोध जताते हुए मूर्तियों के पट बंद कर दिए गए। वहीं सजावट में लगी रंग-बिरंगी झालरों व लाइटों को भी बंद कर दिया। सभी ने कोतवाल पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की। इन दिनों पूरे शहर में जगह-जगह मां दुर्गा की मूर्तियां लगाई गई हैं। पंडाल व आसपास के इलाकों को रंग-बिरंगी झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। रात होने पर मानों तारे जमीं पर उतर आए हों। वहीं बड़े-बड़े साउंड बाक्स लगाए गए हैं। पूजा समितियों का कहना है कि शुक्रवार को रामनवमी है। इसके बाद अगले दिन शनिवार को दशहरा का त्योहार है। इस दिन पूरे शहर में भव्य मेला लगता है। ऐसे में शहर कोतवाल चंद्रमौली पांडेय द्वारा पूजा पंडालों के पास पहुंचकर उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है। पूजा समितियों का आरोप है कि कोतवाल द्वारा कहीं साउंड बाक्स हटाने तो कहीं लाइट को हटाने को कहा जा रहा है। इतना ही नहीं मुकदमा दर्ज करने की भी धमकी दी जा रही है। जिससे क्षुब्ध होकर शहर के सदावर्ती, पुरानी कोतवाली, सीताराम, दलसिंगार, पूर्वी टोला, खत्री टोला, जालंधरी, मुकेरीगंज व आसिफगंज की पूजा समितियों द्वारा गुरुवार की शाम पंडाल में लगी मूर्तियों के पट बंद कर दिए गए। वहीं कुछ पूजा पंडालों में लाइटों तक को बंद कर दिया गया है। पूजा समितियों ने कोतवाल पर कार्रवाई करने की मांग की है। फूलपुर संवाददाता की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eleven + nineteen =