हत्या के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

0
12

दोस्त पुर

दोस्त पुर थाने के अन्तर्गत तीन दिनों पूर्व एल & टी कंपनी के कलेक्शन एजेंट सूरज शुक्ला की हत्या का मामला था पुलिस ने हत्या आरोपी प्रीतेश पाडेय उर्फ पिंकू को किया गिरफ्तार।आरोपी के घर पास समूह का पैसा लेने गया था कलेक्शन एजेंट।किस्त न जमा करने पर एजेंट सूरज शुक्ला और आरोपी प्रीतेश पांडेय में हुआ था विवाद।इसी दौरान आरोपी प्रीतेश पांडेय ने सूरज शुक्ला पर लोहे की रोड से वार कर की थी हत्या।हत्या के बाद सड़क किनारे शव छोड़ हुआ फरार।पुलिस ने आरोपी को कादीपुर कोतवाली के दुल्हा पुर रियायक मार्ग पर गांगूपुर मोड से की गिरफ्तारी।दोस्तपुर थानाक्षेत्र के देवरपुर में हुई थी हत्या की वारदात।

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 + 2 =